लाल मिर्च से नज़र कैसे उतारते हैं?


By Amrendra Kumar Yadav23, May 2024 03:49 PMjagran.com

लाल मिर्च का इस्तेमाल

लाल मिर्च का इस्तेमाल सिर्फ खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि ज्योतिष में भी इसके कई उपाय बताए गए हैं।

ज्योतिष उपाय

लाल मिर्च से जुड़े इन ज्योतिष उपायों को करने से कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है, इन उपायों से नजर दोष दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

कार्यों में आती है बाधा

कई बार लोगों को बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, इस वजह से लोग निराश होने लगते हैं। इसका कारण बुरी नजर हो सकता है।

कैसे उतारें नजर?

नजर दोष से परेशान हैं तो नजर उतारने के लिए 7 लाल मिर्च लेकर सिर के ऊपर से 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में घुमाएं।

आग में डालें ये मिर्च

इसके बाद ये मिर्च आग में डाल दें, ऐसी मान्यता है कि यह उपाय करने से नजर दोष से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही नेगेटिविटी भी दूर होती है।

बच्चे के लिए करें ये उपाय

वहीं अगर छोटे बच्चे को नजर लग गई है तो नजर उतारने के लिए 2-3 लाल मिर्च लेकर 7 बार उसके सिर के ऊपर से घुमाकर आग में डाल दें, ऐसा करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

जीवन की परेशानियां होती हैं दूर

वहीं जीवन में आ रही बाधाओं से परेशान हैं तो इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें लाल मिर्च के 21 बीज डालें, इसके बाद इस बर्तन को सोते समय अपने पास रखें।

सुबह उठकर पानी को फेंके

इसके बाद सुबह उठकर इस बर्तन को 7 बार सिर के ऊपर से घुमाकर पानी को बाहर फेंक दें, ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और सफलता प्राप्त होती है।

लाल मिर्च से इस प्रकार नजर उतारने से नजर दोष दूर होता है, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM