गर्मी के मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि तेज धूप से स्किन टैन होने लगती है। हमे अक्सर अपने चेहरे का ध्यान रख लेते हैं, लेकिन अपनी कोहनी की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं।
कोहनी की सही सफाई नहीं होने पर उसके पास डेड सेल्स जम जाते हैं, जिस कारण वहां पर कालापन होने लगता है। ऐसे में कोहनी का कालापन दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू और शहद का इस्तेमाल करें। इसके लिए एक नींबू को काटकर कोहनी पर रगड़ें, फिर उसपर थोड़ा शहद लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से कोहनी को धो लें।
अगर आप कोहनी के कालेपन से परेशान हैं, तो नारियल तेल और चीनी के मिश्रण को कोहनी पर इस्तेमाल करें।
बेसन और दही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए थोड़े से बेसन में दही मिलाकर कोहनी पर लगाएं।
कोहनी के काले रंग को साफ करने के लिए आलू का रस एक बेहतरीन उपाय है। इसके इस्तेमाल से कोहनी आसानी से साफ हो जाएगी।
त्वचा के लिए एलोवेरा जेल रामबाण है। यह त्वचा को निखारने में मदद करेगा। साथ ही, ये कोहनी के कालेपन को भी दूर करता है।
हर घर में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी भी कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए उपयोगी है। आप इसका उबटन बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन घरेलू उपायों से कोहनी का कालापन साफ कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva