बरसात के मौसम में नहीं सूख रहे हैं कपड़े? आजमाएं ये जुगाड़ू हैक्स


By Priyam Kumari23, Jul 2025 06:01 PMjagran.com

बारिश के दिनों में कपड़े कैसे सुखाएं?

बरसात के मौसम में अगर हम सबसे ज्यादा किसी चीज से परेशान रहते हैं, तो वह है कपड़ों के न सूखने की। इन दिनों धूप कई-कई दिनों तक नहीं निकलता है।

कपड़ों से आ रही है बदबू?

कपड़ों को धूप नहीं मिलने के कारण इनमें से एक तरह की अजीब बदबू भी आने लगती है, जिससे पूरा घर बदबूदार हो जाता है।

मानसून में कपड़े सुखाने के तरीके

अगर बारिश के मौसम में धूप न मिलने के कारण आपके कपड़े सूख नहीं रहे हैं तो इन जुगाड़ू हैक्स की मदद से आप अपने गीले कपड़ों को घर पर ही सुखा सकते हैं।

टेबल फैन का करें यूज

गीले कपड़ों को घर में टांगिए और सामने टेबल फैन लगाइए। हवा का डायरेक्ट असर उन्हें तेजी से सुखाएगा।

बालकनी या खिड़की वाला कोना चुनें

जहां थोड़ी-सी भी हवा हो, जैसे खिड़की या बालकनी, वहीं कपड़े टांगने से नेचुरल वेंटिलेशन से फायदा मिलेगा।

उलट-पलट कर सुखाएं

मानसून में अगर कपड़े सूख नहीं रहे हों तो उन्हें हर 2-3 घंटे में पलटते रहें, इससे हर कोना बराबर सूख जाएगा।

हाई स्पिन मोड

वॉशिंग मशीन में हाई स्पिन सेटिंग से अतिरिक्त पानी पूरी तरह निकल जाए, फिर कपड़े जल्दी सूखेंगे।

कमरे का तापमान बढ़ाएं

बरसात के दिनों में भीगे कपड़ों को सुखाने के लिए कमरे में लाइट्स या बल्ब जलाकर थोड़ा वॉर्म माहौल बनाएं, जिससे कपड़े जल्दी सूखेंगे।

इन टिप्स की मदद से गीले कपड़े जल्दी सुख जाएंगे। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva