पार्टी मेकअप घर पर आसानी से करें, नहीं पड़ेगी पार्लर की जरूरत


By Lakshita Negi02, Jan 2025 07:00 PMjagran.com

पार्टी मेकअप

हमेशा पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए पार्लर जाने की और पैसे खर्च करने की जरूरत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना पार्लर जाए भी आप पार्टी के लिए तैयार हो सकते हैं। आइए हमारे इस लेख में घर पर पार्टी मेकअप करना सीखें।

मेकअप से पहले फेस वॉश

मेकअप करने से पहले अपने फेस को किसी फेस वॉश की मदद से अच्छे से साफ करें। अच्छे से फेस वॉश करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें ताकि मेकअप लंबे टाइम तक टिक पाए।

मॉइश्चराइजर और प्राइमर का इस्तेमाल

चेहरे को साफ करने के बाद अपनी स्किन के हिसाब से मॉइस्चराइजर लगाएं और उसके बाद प्राइमर लगाएं। प्राइमर फेस को स्मूथ बनाने और मेकअप को सेट रखने में मदद करता है।

फाउंडेशन और कंसीलर का महत्व

स्किन टोन के हिसाब से और मैच करता हुआ फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इन से चेहरे के दाग-धब्बे और डार्क सर्कल को छुपाने में मदद होती है।

आई मेकअप

आईशैडो का लाइट शेड लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें। इसके बाद काजल, मस्कारा या आई लाइनर से आंखों को हाइलाइट करें।

ब्लश का इस्तेमाल

आई मेकअप करने के बाद गालों पर पिंक या पीच शेड का ब्लश लगाएं। इससे आपके मेकअप का लुक फ्रेश और ग्लोइंग लगेगा।

लिपस्टिक का सलेक्शन

पार्टी के लिए ग्लॉसी या मैट लिपस्टिक लगाएं। और लिपस्टिक का शेड अपने स्किन टोन के हिसाब से चुने। यह आपके मेकअप को कंप्लीट करती है।

फिनिशिंग टच

मेकअप सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे टाइम तक टिका रहता है। साथ ही यह मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है।

इन स्टेप्स को फॉलो करके घर पर अच्छे से मेकअप करें और पार्टी के मजे लें।