गर्मियों में स्किन हो जाती है ऑयली, करें ये घरेलू उपाय


By Amrendra Kumar Yadav01, Apr 2024 09:00 PMjagran.com

ऑयली स्किन की समस्या

गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या बहुत बढ़ जाती है, क्योंकि इस मौसम में पसीना और तेल शरीर से निकलता है। इस वजह से चेहरा चिपचिपा नजर आता है।

होती हैं कई समस्याएं

ऑयली स्किन की वजह से कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं, इसकी वजह से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं जो पिंपल्स, ब्लैकहेड्स का कारण बनती हैं।

करें ये उपाय

ऑयली स्किन से परेशान हैं तो इन उपायों को करें, इन उपायों को करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा और स्किन पहले जैसी नजर आएगी।

एलोवेरा है बहुत फायदेमंद

एलोवेरा स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल से स्किन पर उपस्थित एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलता है और सनबर्न तथा रैशेज जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।

ओट्स का करें इस्तेमाल

स्किन के लिए ओट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए ओट्स को गर्म पानी में डालें और फिर ठंडा होने के बाद पेस्ट बना लें।

शहद मिलाकर लगाएं

इसके बाद इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करें, यह उपाय करने से चेहरे पर उपस्थित ऑयल बाहर निकल जाता है।

चेहरे पर लगाएं खीरा

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर खीरा का इस्तेमाल करें, खीरे को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और दाग-धब्बों की शिकायत दूर होती है। इसके लिए खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर इस्तेमाल करें।

गुलाब जल लगाएं

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर गुलाब जल भी लगा सकते हैं, इसके इस्तेमाल से स्किन का पीएच लेवल मेनटेन रहता है और एक्स्ट्रा ऑयल बाहर होता है।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने में ये उपाय बहुत कारगर हैं, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com