बालों का सफेद होना बेहद सामान्य बात है, जो उम्र बढ़ने के साथ होती है। हालांकि, आजकल गलत खान-पान, लाइफस्टाइल और तनाव से जुड़ी परेशानियों से भी कम उम्र में भी बाल सफेद होने लगते हैं।
ऐसे में लोग अक्सर केमिकल वाली डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका असर कुछ देर के लिए ही रहता है। साथ ही, ये बालों के लिए हानिकारक भी होता है।
क्या आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद होने लगे? ऐसे में आइए जानते हैं कि बिना डाई के बालों को कलर कैसे करें।
प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं, तो प्याज के रस को बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों पर कोई हानि नहीं पहुंचेगी।
बिना डाई के बालों को कलर करना चाहते हैं, तो आंवला का हेयर पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों को मुलायम और मजबूत करता है।
अंडा बालों के लिए बहुत अच्छा होता है। आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर बालों पर ट्राई कर सकते हैं। यह सफेद बालों को काला करने और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।
अगर आप रोज सुबह खाली पेट आंवला, गाजर, नींबू और चुकंदर जैसी सब्जियों का जूस पीते हैं, तो यह बालों को नेचुरल काला करने में मदद करता है।
बिना डाई के बालों को काला करने के लिए एलोवेरा जेल में तेल मिलाकर बालों में अप्लाई करें। ऐसा करने से सफेद बालों से जल्दी छुटकारा मिलता है।
इन टिप्स की मदद से आप भी बिना डाई के बालों को काला कर सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva