लंबे नाखूनों की देखभाल कैसे करें?


By Priyam Kumari14, Dec 2025 04:16 PMjagran.com

नेल केयर टिप्स

किसी भी इंसान के हाथ की शोभा उनके नेल्स से बढ़ती है। ऐसे में लंबे नाखूनों की देखभाल करना बेहद मुश्किल होता है। आइए जानें लंबे नेल्स का ख्याल रखने के कुछ आसान टिप्स।

नाखूनों को काटें और शेप दें

भले ही नाखून लंबे हों, किनारों को हल्का फाइल करना जरूरी है। इससे टूटने और चिपचिपे होने की समस्या कम होती है।

साफ-सफाई का ध्यान रखें

लंबे नाखूनों के नीचे गंदगी जमा हो सकती है। इसलिए नाखूनों को हल्की ब्रश से साफ रखें।

नेल बाइटिंग से बचें

नाखूनों को काटने या चबाने की आदत न डालें। इससे नाखून कमजोर होते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ता है।

नाखूनों को हाइड्रेट रखें

हाथ धोने के बाद नाखून और क्यूटिकल्स पर क्रीम या नेल ऑयल लगाएं। यह नाखूनों को मजबूत और लचीला बनाए रखता है।

नेल पॉलिश का सही इस्तेमाल

अगर नेल पॉलिश लगाते हैं, तो बेस कोट का इस्तेमाल करें। लंबे समय तक नेल पॉलिश लगाने से नाखून सूख सकते हैं।

नियमित मॉइस्चराइजिंग

रात को सोने से पहले हाथ और नाखूनों में हल्की मॉइस्चराइजिंग करें। यह नाखूनों की मजबूती और चमक बनाए रखता है।

रसायनों से बचाव

घर के काम या सफाई के दौरान दस्ताने पहनें। डिटर्जेंट और केमिकल नाखूनों को कमजोर कर सकते हैं।

इन तरीकों से लंबे नाखूनों की अच्छे से देखभाल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva