सर्दियों में इम्यूनिटी होती है कमजोर, ऐसे करें बचाव


By Amrendra Kumar Yadav15, Dec 2023 06:18 PMjagran.com

सर्दियों में इम्यूनिटी होती है कमजोर

सर्दियों के दिनों में इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिससे शरीर में कुछ परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में सर्दी-जुकाम, वायरल, फ्लू भी हो सकता है।

इम्यूनिटी कमजोर होने पर सताती हैं ये बीमारियां

शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने पर कई परेशानियां होने लगती हैं, ऐसे में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं।

मौसमी फलों का करें सेवन

इस मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत रखने के लिए मौसमी फलों का सेवन करना चाहिए, इस मौसम में अमरूद, संतरा आदि का सेवन करें।

हरी सब्जियों का सेवन

हरी सब्जियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, ये सब्जियां हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करती हैं जो शरीर को रोगों से लड़ने में मदद करता है।

विटामिन-सी और विटामिन-डी का सेवन

सर्दियों से बचाव के लिए इस मौसम में विटामिन-सी और विटामिन-डी युक्त चीजों का सेवन करना चाहिए। ये विटामिन शरीर को इम्यूनिटी प्रदान करते हैं।

पर्याप्त मात्रा में पिएं पानी

अक्सर देखा जाता है कि लोग सर्दियों के मौसम में पानी नहीं पीते हैं, सर्दियों के मौसम में भी पानी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए। दिनभर में करीब 2-3 लीटर पानी पिएं।

रोजाना करें एक्सरसाइज

इस मौसम में खुद को फिट रखने के लिए रोज एक्सरसाइज, योग करें। इससे शरीर हेल्दी रहता है और सर्दी से बचाव भी होता है।

शरीर की करें मसाज

सर्दियों से बचाव के लिए मसाज भी अच्छा विकल्प है, इसके लिए सरसों के तेल में लहसुन की कुछ कलियां पकाकर तलवों की मालिश करें। ऐसा करने से सर्दी से बचाव होता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM