मेकअप करना हर लड़की को काफी पसंद होता हैं। लेकिन, कभी कभी मेकअप करने के बाद चेहरे पर मेकअप की दरारें आने लगती हैं, जो पूरे चेहरे के लुक को बर्बाद कर देती हैं। जी हां, अगर आपको भी यह परेशानी होती हैं, तो ट्राई करें ये टिप्स।
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करना जरूरी होता हैं, जिससे मेकअप काफी स्मूद और शाइनी दिखता है। साथ ही, यह सबसे पहला और ज़रूरी पार्ट होता है।
फाउंडेशन को हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीदना चाहिए। मेकअप करते समय लाइट वेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे मेकअप में दरारें नहीं पड़ती।
स्किन को हाइड्रेट करने के बाद मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना एक जरूर स्टेप होता है। यह मेकअप को अच्छे से सेट करता है।
मेकअप को सेट करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें। यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, मेकअप में दरारें भी नही आती।
अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर मेकअप की दरारें न आए, तो हमेशा सही और अच्छे मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करने चाहिए। यह मेकअप को सेट करने के साथ - साथ ब्लेंड करने में भी अच्छे से मदद करता है।
मेकअप करने के बाद पाउडर का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मेकअप और चेहरा स्मूद और फ्रेश लगेगा। साथ ही, आपका मेकअप कैकी भी नहीं लगेगा।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik