Makeup Products लगाने के बाद चेहरे पर दिखती हैं दरारें? अपनाएं ये टिप्स


By Akshara Verma05, Mar 2025 09:00 PMjagran.com

स्मुथ मेकअप के टिप्स

मेकअप करना हर लड़की को काफी पसंद होता हैं। लेकिन, कभी कभी मेकअप करने के बाद चेहरे पर मेकअप की दरारें आने लगती हैं, जो पूरे चेहरे के लुक को बर्बाद कर देती हैं। जी हां, अगर आपको भी यह परेशानी होती हैं, तो ट्राई करें ये टिप्स।

हाइड्रेट स्किन

मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करना जरूरी होता हैं, जिससे मेकअप काफी स्मूद और शाइनी दिखता है। साथ ही, यह सबसे पहला और ज़रूरी पार्ट होता है।

हल्का फाउंडेशन का इस्तेमाल करें

फाउंडेशन को हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से खरीदना चाहिए। मेकअप करते समय लाइट वेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे मेकअप में दरारें नहीं पड़ती।

प्राइमर का इस्तेमाल करें

स्किन को हाइड्रेट करने के बाद मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना एक जरूर स्टेप होता है। यह मेकअप को अच्छे से सेट करता है।

सेटिंग स्प्रे

मेकअप को सेट करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना न भूलें। यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, मेकअप में दरारें भी नही आती।

सही टूल्स का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर मेकअप की दरारें न आए, तो हमेशा सही और अच्छे मेकअप टूल्स का इस्तेमाल करने चाहिए। यह मेकअप को सेट करने के साथ - साथ ब्लेंड करने में भी अच्छे से मदद करता है।

पाउडर का इस्तेमाल करें

मेकअप करने के बाद पाउडर का जरूर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका मेकअप और चेहरा स्मूद और फ्रेश लगेगा। साथ ही, आपका मेकअप कैकी भी नहीं लगेगा।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik