घर के मंदिर में कितनी मूर्तियां होनी चाहिए?


By Farhan Khan23, Feb 2024 09:00 AMjagran.com

देवी-देवताओं की प्रतिमाएं रखना

घर में छोटा मंदिर और उसमें देवी-देवताओं की प्रतिमाएं रखने की परंपरा पुराने समय से चली आ रही है। कुछ लोग एक ही देवता की कई मूर्तियां भी रखते हैं।

घर के मंदिर में इतनी मूर्तियां रखें

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि घर के मंदिर में किस देवी-देवता की कितनी मूर्तियां रखनी चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

भगवान गणेश की मूर्ति

घर में मौजूद पूजा के मंदिर में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है।

2 मूर्तियां रखें

पूजा घर में विघ्नहर्ता की मूर्तियों की संख्या विषम न हो यानी 1 या 3 मूर्ति न रखें। इसकी जगह भगवान गणेश की कम से कम 2 मूर्तियां रखना शुभ माना जाता है।

शिवलिंग रखना

घर के मंदिर में शिवलिंग रखने से संबंधित कुछ जरूरी नियम हैं जिनका पालन सभी लोगों को करना चाहिए।

एक से अधिक शिवलिंग न रखें

लिहाजा घर के मंदिर में रखा शिवलिंग अंगूठे के आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए। पूजा घर में एक से अधिक शिवलिंग रखने से भी बचना चाहिए।

हनुमान जी की मूर्ति

घर के पूजा घर में शिवलिंग की ही तरह हनुमान जी की मूर्ति भी एक ही होनी चाहिए। घर के मंदिर में बैठे हुए हनुमान जी की मूर्ति रखें।

हनुमान जी का चित्र लगाएं

घर के अन्य किसी भी हिस्से में हनुमान जी की मूर्ति न रखें। इसकी जगह आप चित्र लगा सकते हैं।

ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि घर में मंदिर में जब भी मूर्ति रखें तो मूर्ति रखने संबंधी नियमों का ध्यान रखें। वरना आर्थिक परेशानियों से घिर सकते हैं।