डॉलर की मजबूती से रुपये पर क्या पड़ता है प्रभाव?


By Abhishek Pandey12, Oct 2022 07:21 PMjagran.com

डॉलर की कीमतों में उछाल

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में पिछले कई महीने से उतार-चढ़ाव जारी है।

डॉलर

इसलिए रुपया डॉलर के मुकाबले 82 रुपये पर आ गया है।

क्यों आती है रुपये में कमजोरी?

रुपये में कमजोरी कई वजह से होती है। इसका सबसे आम कारण है डॉलर की डिमांड बढ़ जाना। अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाली किसी भी उथल-पुथल से निवेशक घबराकर डॉलर खरीदने लगते हैं।

मुद्राओं में गिरावट का कारण

ऐसे में डॉलर की मांग बढ़ जाती है और बाकी मुद्राओं में गिरावट शुरू हो जाती है।

पेट्रोल-डीजल

रुपये की कीमत गिरने का सबसे बड़ा प्रभाव पेट्रोल-डीजल की कीमत पर पड़ता है, क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी से अधिक कच्चा तेल विदेशों से आयात करता है।

ब्याज दरों में इजाफा

जब भी रुपये की कीमत में गिरावट होती है तो महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। ऐसे में आरबीआई को महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में इजाफा करना पड़ता है।

विदेश यात्रा

विदेश यात्रा करने या विदेश घूमने का सपना देखने वाले के लिए विदेशों के टूर पैकेज, रहना- खाना और घूमना सभी महंगा हो जाता है।