यह मूवी रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि हाउसफुल 5 मूवी पांच दिनों में कितने करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है?
हाउसफुल 5 मूवी बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह मूवी ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा की हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी पांचवे दिन लगभग 10 करोड़ की कमाई करने में सफल रही है। हाउसफुल 5 मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, हाउसफुल 5 मूवी रिलीज होने के पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन की थी। यह मूवी अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह मूवी पांच दिनों में 114.98 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही है। यह मूवी अभी भी तबाड़तोड़ कमाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता साजिदनाडियाडवाला की ये मूवी 240 करोड़ के बजट में बनी है। यह मूवी अपने बजट को निकालने में काफी दूर है।
इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, कीर्ति सेनन, जैकलिन फर्नांडीस, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत कई स्टार्स ने किरदार निभाया है।
मूवी के कलेक्शन के बारे में जानने समेत एंटरटेनमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ