हिना खान का हर लुक कातिलाना है। इस फोटो में हिना ने बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है और उनकी अदाओं के तो क्या ही कहने।
हिना खान को समुद्र बहुत पसंद है। वो अकसर ही बीच फोटोशूट करवाती रहती हैं।
ब्लैक ऐसा कलर है, जो हर किसी को अपनी ओर खींचता है। वहीं, हिना की यह फोटो भी सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है।
हिना खान को घूमना बहुत पसंद है और हॉटनेस के मामले में हिना का कोई तोड़ नहीं।
इस फोटो में हिना जल परी से कम नहीं लग रही हैं। हिना खान की अदाएं सबको अपनी ओर खीच रही हैं।
इस ब्लैक आउटफिट में हिना कहर बरपा रही हैं। हिना खान का हर लुक सबसे अलग होता है।
हिना खान का विंटेज लुक भी काफी हॉट है। ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न, हिना हर लुक में हॉटनेस का तड़का लगा ही देती हैं।
हिना खान की यह फोटो काफी हॉट है। इसमें हिना सन बाथ लेती नजर आ रही हैं।