हॉटनेस के मामले में कम नहीं हैं हिना खान, फोटो में देखें कातिल अदाएं


By Akanksha Jain24, Aug 2022 05:22 PMjagran.com

बैकलेस हिना

हिना खान का हर लुक कातिलाना है। इस फोटो में हिना ने बैकलेस ड्रेस पहनी हुई है और उनकी अदाओं के तो क्या ही कहने।

बीच लुक

हिना खान को समुद्र बहुत पसंद है। वो अकसर ही बीच फोटोशूट करवाती रहती हैं।

अट्रैक्टिव ब्लैक

ब्लैक ऐसा कलर है, जो हर किसी को अपनी ओर खींचता है। वहीं, हिना की यह फोटो भी सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है।

हॉट लुक

हिना खान को घूमना बहुत पसंद है और हॉटनेस के मामले में हिना का कोई तोड़ नहीं।

जल परी

इस फोटो में हिना जल परी से कम नहीं लग रही हैं। हिना खान की अदाएं सबको अपनी ओर खीच रही हैं।

बोल्ड हिना

इस ब्लैक आउटफिट में हिना कहर बरपा रही हैं। हिना खान का हर लुक सबसे अलग होता है।

विंटेज लुक

हिना खान का विंटेज लुक भी काफी हॉट है। ट्रेडिशनल लुक हो या वेस्टर्न, हिना हर लुक में हॉटनेस का तड़का लगा ही देती हैं।

सन बाथ

हिना खान की यह फोटो काफी हॉट है। इसमें हिना सन बाथ लेती नजर आ रही हैं।

Photo Credit: Instagram/ Hina Khan