ऑफिस इवेंट या कॉलेज फंक्शन में हॉट दिखने के लिए आप ट्रेंडिंग आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस Palak Tiwari के लुक्स पर नजर जरूर डालें। ये लुक्स लोगों के होश उड़ा देंगे।
पलक तिवारी ने न्यूड डार्क मेकअप के साथ हल्टर नेक डिजाइन वाली शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल किया है, जो देखने में क्लासी लुक दे रही है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
येलो ब्लेजर आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक काफी एलिगेंट और अट्रैक्टिव लग रहा है। ऑफिस इवेंट में सेसी लुक के लिए यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
यंग गर्ल्स हैवी सिल्वर इयररिंग्स के साथ इस फ्लोरल प्लेन ब्लैक सूट को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप न्यूड मेकअप ट्राई करें।
ऑफिस और कॉलेज में बॉसी पर्सनैलिटी कैरी करने के लिए एक्ट्रेस का यह व्हाइट फॉर्मल लुक बेस्ट ऑप्शन है। इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप लाइट वेवी हेयर स्टाइल को ट्राई करें।
पलक तिवारी की डिजाइनर और स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ड्रेस यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। कॉलेज फंक्शन में सेसी लुक के लिए आप ड्रेस को बोल्ड मेकअप के साथ कैरी करें।
व्हाइट साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस ने सिल्वर नेकलेस और हैंड बैग को कैरी किया है। ऑफिस पार्टी में गॉर्जियस लुक के लिए इसे कॉपी करें।
हॉट और सेसी लुक के लिए एक्ट्रेस ने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस को कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहना है, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। बर्थडे पार्टी में गर्ल्स इस आउटफिट को ट्राई करें।
पलक तिवारी के इन स्टाइलिश और क्लासी आउटफिट्स से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@palaktiwarii)