रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनी हैं ये हॉरर फिल्में 


By Akanksha Jain18, Apr 2023 02:44 PMjagran.com

3 एएम

अगर आप हॉरर मूवीज के शौकीन हैं तो ये फिल्में जरूर देखें। 3 ए एम फिल्म रियल लाइफ इंसीडेंट पर बनाई गई है।

रागिनी एमएमएस

रागिनी एम एम एस की कहानी भी रियल इंसीडेंट से ली गई है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बना है। 

भूल भुलैया

भूल भुलैया हॉरर कॉमेडी फिल्म है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म भी रियल इंसिडेंट पर बनाई गई है।

फूंक

फूंक-द डार्क साइड ऑफ मैजिक इस फिल्म को भी एक सच्ची घटना के आधार पर बनाया गया है।

डरना जरूरी है

इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने काम किया है। डरना जरूरी है भी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।

रोड

रोड फिल्म की कहानी को मेकर्स ने एक न्यूज पेपर में पढ़ा था और इस फिल्म की स्टोरी भी सच्ची है। 

क्वेस्चन मार्क

6 दोस्त एक जगह वेकेशन के लिए जाते हैं और वहां उनकी मौत हो जाती है। इसलिए इस कहानी का नाम क्वेस्चन मार्क है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ