चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाने के लिए फेस वॉश और फेस मास्क के साथ साथ घर का बना नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। जी हां, आज हम आपको घर के बने नेचुरल 3 स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाएंगे।
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की त्वचा को निखारने में मदद करते हैं। साथ ही, दूध चेहरे को चमक देने के साथ-साथ मॉइश्चराइज भी करता है। यह स्क्रब आपके चेहरे की टैनिंग को भी कम करने में सहायता करता हैं।
1 चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दूध
सबसे पहले हल्दी और दूध को साथ में अच्छे से मिला लें। फिर पेस्ट को मुंह पर करीब 15-20 मिनट तक लगाकर अच्छे से मसाज करें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
क्या आप जानते हैं? ओटमील त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ चेहरे को आराम देता है। साथ ही, दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों में कमी के साथ धीरे-धीरे छुटकारा भी दिलवाता है।
2 चम्मच ओटमील, 1 चम्मच दही
ओटमील और दही को आपस में अच्छे से मिलाकर इनका पेस्ट बना लें। फिर, पेस्ट को चेहरे पर 5-10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। साथ ही, मसाज करें और 10 मिनट के बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit:Freepik