Kajari Teej पर चेहरे का नूर बढ़ाएंगे ये होममेड फेस पैक


By Priyam Kumari11, Aug 2025 05:30 PMjagran.com

कब है कजरी तीज?

कजरी तीज का त्योहार हर महिला के लिए बेहद खास होता है। यह इस साल 1 अगस्त को मनाया जाएगा।

ग्लोइंग स्किन के लिए पैक

इस त्योहार पर खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना चाहती हैं, तो घर पर बने इन नेचुरल फेस पैक को अपनाएं।

शहद और नींबू पैक

कजरी तीज पर शहद और नींबू का फेस पैक बनाकर लगाने से चेहरे खिल उठेगा। साथ ही, ये टैन हटाकर नेचुरल ग्लो लाता है।

दूध और हल्दी पैक

दूध में हल्दी मिलाकर लगाने से त्वचा साफ और टोन ब्राइट होती है। यह पैक आप तीज के एक दिन पहले इस्तेमाल करें।

खीरा और गुलाब जल पैक

तीज पर खीरे का रस और गुलाब जल मिलाकर लगाने से ठंडक मिलती है और स्किन फ्रेश दिखती है।

एलोवेरा और बेसन पैक

चेहरे के नूर को बढ़ाने के लिए एलोवेरा में बेसन मिलाकर लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और डेड स्किन हटाता है।

केला और दही पैक

अगर आप तीज पर सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो केले में दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है।

स्किन केयर टिप्स

फेस पैक लगाने से पहले चेहरा साफ करें और पैक हटाने के बाद हल्का मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

इन टिप्स की मदद से तीज पर नेचुरल ग्लो पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva