क्या आपके बाल बेजान और कमजोर हो गए हैं? तो चिंता न करें आज हम आपको एक शानदार Ayurvedic Hair Oil बनाने की विधि और फायदे बताएंगे, जो आपके बालों को हेल्दी, घने और मजबूत बनाएगा।
- नारियल तेल (100ml) - तिल का तेल (50ml) - आंवला पाउडर (2 चम्मच) - मेथी दाना (1 चम्मच) - नीम की पत्तियां (10-12 पत्तियां) - लौंग (5 दाने) - दालचीनी (1 टुकड़ा)
तेल बनाने के लिए एक कहाड़ी में नारियल और तिल के तेल को डालें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तब मेथी दाना, नीम की पत्तियां, दालचीनी और लौंग डालकर अच्छे से भुने और आंवला पाउडर मिलाएं। इन चीजों को धीमी आंच पर करीब 10 मिनट तक के लिए पकाएं। फिर तेल को साफ कपड़े से छानकर बोतल में रखें।
क्या आप घर पर बनाए गए आयुर्वेदिक हेयर ऑयल के फायदे जानते हैं? अगर नहीं, तो स्टोरी को आगे जरूर देखें।
आयुर्वेदिक ऑयल में मौजूद जड़ी बूटियां बालों की ग्रोथ में काफी तेजी लाती है। साथ ही, यह बालों को मजबूती भी देता है।
सर्दियों में ज्यादातर लड़कियां बालों के रूखेपन से परेशान हो जाती हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या है, तो आप हमारे बताए गए इस आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
नीम की पत्तियों में एंटी-फंगल के गुण पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को कम करते है। साथ ही, स्कैल्प को हेल्दी बनाते है।
अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते है, तो आंवले से बने आयुर्वेदिक ऑयल का इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को लंबा और मजबूत बनाएगा।
नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने आयुर्वेदिक ऑयल के इस्तेमाल से आप अपने बालों में चमक को दोगुना कर सकते हैं। साथ ही, यह बालों को मुलायम भी बनाएगा।
बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए आप आयुर्वेदिक हेयर ऑयल को घर पर बना कर ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik