शरीर की सफाई के साथ-साथ कान की सफाई करना भी बेहद जरूरी है। कई लोग कान में जमे मैल को निकालने के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करता है। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जो कान का मैल निकालने के लिए असरदार माने जाते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
अगर आप कान में गुनगुने नारियल तेल की 2 से 3 बूंद डालते हैं, तो इससे आपके कान में जमा मैल तुरंत बाहर निकल सकता है। ऑयल डालने के दौरान सिर को एक ओर झुकाकर रखें।
आप गर्म पानी से भी कान की गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में एक कपड़े को निचोड़ लें। इसके बाद साफ करने वाले कान को एक साइड झुकाए और धीरे धीरे कपड़े कान में धीरे से घुमाएं, ताकि कान में जमा मैल निकल जाए।
कान का मैल हटाने के लिए सेब के सिरके का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए सेब के सिरके में पानी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद सिरके की कुछ बूंदें कान में डालें और कुछ देर बाद रुई से कान को साफ कर लें।
अगर आप कान में जमा मैल साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए ग्लिसरीन की कुछ बूंदें अपने काम में डाल सकते हैं। इसके अलावा ग्लिसरीन कान की स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है।
नहाने के दौरान एक सॉफ्ट टिश्यू पेपर लें और कान साफ करें क्योंकि यही वो समय होता है, जब कान का मैल नरम हो जाता है। आपको कुछ ही दिनों में इसका रिजल्ट नजर आ जाएगा।
कान का मैल निकालने के लिए कभी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसमें कई कैंची की टिप, चाबी और सेफ्टी पिन शामिल है। इनसे कानों के ईयर ड्रम में छेद हो सकता है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com