घर पर जल्दी से चेहरे पर काले धब्बे कैसे हटाए?


By Akanksha Jain22, Apr 2024 06:15 PMjagran.com

चेहरे से हटाए काले धब्बे

अगर आपके चेहरे पर भी डार्क स्पॉट यानी काले धब्बे हैं तो आप घर बैठे ही इससे छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे फेस पैक बताएंगे जो चेहरे से काले धब्बे हटा देंगे। 

ओटमील और लेमन फेस पैक

इसको बनाने के लिए आप ओटमील पाउडर लें और उसमें लेमन यानी नींबू निचोड़ दें। इससे आप अपने फेस पर मसाज करें और 15-20 मिनट बाद धो लें।

बादाम और दूध फेस पैक

कुछ बादामों को रातभर पानी में फुलाकर रखें, फिर सुबह इसे दूध के साथ पीस लें। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें।

पपीता और शहद का फेस पैक

पपीता और शहद का भी फेस पैक आप डार्क स्पॉट हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को अगर आप रोज लगाएंगे तो बहुत जल्द ही डार्क स्पॉट चले जाएंगे।

आलू और खीरे का फेस पैक

आलू और खीरे को कद्दूकस करें और फिर इसको अपने फेस पर लगा लें। इससे रेगुलर इस्तेमाल से आपका चेहरा बिल्कुल क्लियर हो जाएगा।

एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक

एलोवेरा जेल और गुलाब जल का मिश्रण बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें।

हल्दी और योगट का फेस पैक

 हल्दी एंटीसेप्टिक होती है और स्किन ग्लो भी होती है। आप डार्क स्पॉट को हटाने के लिए हल्दी और योगट का फेस पैक भी लगा सकते हैं। 

नींबू का रस और शहद का फेस पैक

नींबू के रस को निकालकर उसमें शहद डालकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें और इसे रोज अप्लाई करें।

इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए आप jagran.com पर विजिट कर सकते हैं।

हाई ब्लड शुगर के 6 लक्षण जो आपके पैरों पर देखे जा सकते हैं