Hina Khan के ये ट्रेंडी सूट्स पहनकर दिखेंगी हुस्न की मल्लिका


By Priyam Kumari28, Dec 2024 11:43 AMjagran.com

Hina Khan का फैशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान अपने फैशन स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। साथ ही, वह हर आउटफिट में बेहद कमाल लगती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Hina Khan के सूट कलेक्शन

एक्ट्रेस के पास सूट का काफी शानदार कलेक्शन है। आज हम आपको उनके ट्रेंडी सूट्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आइडिया लेकर आप भी हुस्न की मल्लिका जैसी लग सकती हैं।

वेलवेट सूट

एक्ट्रेस ब्लू कलर के वेलवेट सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। इस तरह के सूट सर्दियों के लिए एकदम बेस्ट हैं। साथ ही, ऐसे सूट आप किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट

आप किसी फंक्शन में लाइट सूट पहनना चाहती हैं, तो हिना खान की तरह ही स्काई ब्लू कलर का फ्लोरल चिकनकारी सूट ट्राई कर सकती हैं।

हैवी शरारा सूट

पिंक कलर के हैवी शरारा सूट में हिना खान अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। इस तरह के सूट शादी या फंक्शन में कैरी करके आप भी खूबसूरत लग सकती हैं।

गोटा वर्क अनारकली सूट

शादी में जा रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी करना न भूलें। उन्होंने गोटा वर्क अनारकली सूट स्टाइल किया है, जिसमें वह काफी क्लासी नजर आ रही हैं।

प्लाजो सूट

आजकल प्लाजो सूट काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी किसी फंक्शन के लिए सूट ढूंढ रही हैं, तो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया लेना न भूलें। व्हाइट कलर के सूट और पिंक कलर के दुपट्टे में एक्ट्रेस काफी शानदार नजर आ रही हैं।

सिल्क गरारा सूट

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस की तरह ही ब्लू कलर का गरारा और सूट ऑप्शन में रख सकती हैं। इस तरह के सूट हर मौके पर खास लगते हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@realhinakhan)