एक्ट्रेस इन दिनों तुर्की की सैर पर है और आए दिन अपनी बेहतरीन तस्वीरें से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
ब्लैक कलर के टर्टल नेक स्वेटर और पैंट में हिना का ये विंटर लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं।
हिना की खूबसूरती में ये ऑल ब्लैक आउटफिट टार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में खूबसूरत नजारों को लुत्फ उठाते देखी जा सकती है।
तस्वीर में गॉग्लस लगाए और गले में स्कार्फ पहने हिना बेहद दिलकश अदाएं देती नजर आ रही हैं।
तुर्की के पहाड़ो में सफर कर रही हिना का ये प्रिटी अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं।
ट्रैव्लिंग करना हिना की फेवरेट हॉबी में से एक हैं, इन दिनों तुर्की की सैर कर रही एक्ट्रेस थाईलैंड और मालदीव भी घूम चुकी हैं।