हिना खान टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने ऑनस्क्रीन 'अक्षरा' के किरदार में अपनी अलग पहचान बनाई।
अभिनेत्री अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हिना का ड्रेसिंग सेंस काफी स्टाइलिश होता है।
आज हम आपको हिना खान के सेसी साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिसे स्लिम गर्ल ट्राई करके खुद को हॉट लुक दे सकती हैं।
इस ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी विद हाल्टर नेक ब्लाउज में हिना काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
इस व्हाइट कलर की रफल साड़ी के साथ डीवा का फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।
स्लिम गर्ल्स के लिए हिना का ट्रांसपेरेंट साड़ी कट स्लीव्स ब्लाउज एकदम स्मार्ट लग रहा है।
एक्ट्रेस का प्रिंटेड रेडी टू वियर साड़ी लुक यंग और स्लिम गर्ल्स के लिए एकदम बेस्ट है।
हिना खान इस ग्रीन सेक्विन लेयर साड़ी विद बलून स्लीव्स ब्लाउज में काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है।