समर में स्टाइल करें Hina Khan के हॉट साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay23, Apr 2024 05:30 PMjagran.com

फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान

हिना खान टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद अब पंजाबी फिल्मों में भी एंट्री मार चुकी हैं। अभिनेत्री 'शिंदा शिंदा नो पापा' में नजर आएंगी।

हिना खान गॉर्जियस फैशन सेंस

अभिनेत्री का फैशन सेंस बेहद गॉर्जियस होता है। इंडियन ऑउटफिट में हिना बेहद खूबसूरत लगती हैं। उनके सूट से लेकर साड़ी हर लुक यूनिक होता है।

हिना खान हॉट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको हिना खान के हॉट साड़ी ब्लाउज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस समर सीजन में स्टाइल करके खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

हिना खान प्रिंटेड साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने ऑरेंज ब्लैक कलर की प्रिंटेड सिंपल साड़ी में अपना लेटस्ट लुक शेयर किया है। इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस का नूडल स्ट्रैप वर्क वाला ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है।

हिना खान नेटिड साड़ी

समर सीजन के लिए हिना की व्हाइट नेटिड साड़ी डीपनैक ब्लाउज लुक बेस्ट रहेगा। ये आपके समर फंक्शन में महफिल लूट लेगा।

हिना खान डिजाइनर साड़ी

आप यदि कुछ डिफरेंट ट्राई करने का सोच रही हैं। तो डीवा की इस ब्लू डिजाइनर पल्लू रेडी टू वॉयर साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ हैवी वर्क कट स्लीव्स ब्लाउज जंच रहा है।

हिना खान टिशू साड़ी

टिशू साड़ी भी आजकल काफी फैशन में हैं। ऐसे में हिना खान की बेबी पिंक टिशू साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ डिफरेंट कलर का स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।

हिना खान चेक प्रिंट साड़ी

अभिनेत्री ब्लैक इन व्हाइट कलर की चेक प्रिंट साड़ी लांग वर्क वाले ब्लाउज में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। समर के लिए ये काफी स्टाइलिश लुक रहेगा।

ऐसी ही गर्मियों के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ