Hina Khan के इयररिंग्स कलेक्शन सभी का दिल जीत लेते हैं। अगर आप अपने इवेंट में एथनिक आउटफिट्स को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के इयररिंग्स को अपनी वैनिटी में शामिल करें।
एक्ट्रेस के झुमके वाले हेयर चैन इयररिंग्स रॉयल लुक दे रहे हैं। आप साड़ी और लहंगे पर बन के साथ इन हेयर इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।
फंक्शन और त्योहारों पर गॉर्जियस दिखने के लिए एक्ट्रेस के ग्रीन कुंदन इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन है। आप ब्राउन या रेड लहंगे और साड़ी के संग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।
ट्रेडीशनल आउटफिट्स में मॉडल जैसी दिखने के लिए आप गोल्डन चांद बालियों को पहन सकती हैं। इयररिंग्स का लुक देखने में काफी रॉयल लग रहा है।
एक्ट्रेस के गोल्डन कलर के लंबे डेंगल इयररिंग्स एलिगेंट लुक दे रहे हैं। आप इन इयररिंग को फंक्शन पर पहनकर सबके होश उडा सकती हैं।
फंक्शन और ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत और रॉयल लुक लेने के लिए आप साड़ी के साथ एक्ट्रेस के इन सिल्वर झुमको को पेयर कर सकती हैं।
अभिनेत्री के इयररिंग्स कलेक्शन बेहद खूबसूरत होती हैं। आप सूट और साड़ी को हैवी और रॉयल लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह स्टाइलिश और अट्रैक्टिव इयररिंग्स लड़कियों को काफी पसंद आएंगे।
एक्ट्रेस Hina Khan के यह स्टाइलिश इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स को रॉयल लुक देने में मदद करेंगे। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@realhinakhan)