अट्रैक्टिव+ बोल्ड लुक के लिए पहनें Hina के बॉसी आउटफिट्स


By Akshara Verma20, Feb 2025 10:00 AMjagran.com

Hina के अट्रैक्टिव बॉसी लुक

अगर आप ऑफिस में डेली स्टाइलिश, अट्रैक्टिव और बॉसी लुक्स को कैरी करना चाहती हैं, तो इस स्टोरी से Hina Khan के आउटफिट्स को कॉपी कर सकती हैं।

क्लासी फॉर्मल लुक

Hina क्रीम कलर के कोट और पेंट में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप गोल्डन चंकी ज्वेलरी के साथ आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

स्टाइलिश ड्रेस

बॉसी लुक के लिए आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल करके भी ट्राई कर सकती हैं। यह ड्रेस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही हैं।

शिमरी कोट पेंट

इस शिमरी ग्रे कोट पेंट को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इस तरह का लुक ऑफिस या इवेंट में आपकी पर्सनैलिटी को बोल्ड लुक देगा।

फ्लेयर्ड पेंट विद क्लासी ब्लेजर

आप बॉसी लुक के लिए आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो Hina का यह ट्रेंडी लुक ट्राई कर सकती हैं। बोल्ड रेड लिपस्टिक आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

स्लिट गाउन

पार्टी में अपने लुक को स्पॉटलाइट बनने के लिए एक्ट्रेस के इस क्लासी स्लिट गाउन को पहने। साथ ही, डार्क मेकअप और लाइट कर्ली हेयर स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी को बॉसी लुक देगा।

शॉर्ट ब्लेजर विद स्लिट स्कर्ट

इस व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही हैं। आप प्रोफेशनल इवेंट्स में Hina के लुक को मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई करें।

ऑफिस कॉलेज गर्ल्स बॉसी लुक के लिए एक्ट्रेस के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@realhinakhan)