हिना खान टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने टीवी की अक्षरा बनकर घर-घर में अपनी अलग छाप छोड़ी। डीवा आज पंजाबी फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।
अभिनेत्री के सलवार-सूट लुक्स काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और यूनिक होते हैं। जिसमें वो माशाल्लाह लगती हैं। हिना खान के सूट को काफी रीक्रिएट भी किया जाता है।
आज हम आपको हिना खान के अनारकली सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी मौके पर पहनकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
हाल में डीवा ने पिंक कलर के फ्रंट ओपन नेटिड अनारकली सूट में अपना प्रिटी लुक शेयर किया है। जिसे कैरी करके आप भी एक्ट्रेस जैसी ब्यूटीफुल दिख सकती हैं।
समर सीजन के लिए हिना का लाइट कलर चिकनकारी अनारकली सूट बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।
वलीमा में आप अभिनेत्री के पिंक गोल्डन जरी वर्क अनारकली सूट को पहनकर हुस्न की मल्लिका लगेंगी। इसके साथ लहरिया दुपट्टा खूब जंच रहा है।
गर्मियों के मौसम में ऑफिस या किसी भी मौके पर ऐसे प्लेन अनारकली सूट विद फ्लोरल दुप्पटा काफी खूबसूरत लगते हैं। ये आजकल काफी फैशन में भी हैं।
वलीमा या निकाह में जा रही हैं तो हिना खान के स्काई ब्लू गोटा वर्क सूट से आइडिया लेकर अपना नूर बढ़ा सकती हैं।