'रक्षाबंधन' पर 'खूबसूरत' बना देंगे हिना खान के 8 सूट


By Shradha Upadhyay08, Aug 2023 08:00 PMjagran.com

रक्षाबंधन 2023

भाई - बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। ऐसे में आप इस दिन खुद को खूबसूरत बनाने का सोच रही हैं तो हिना खान के सूट लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

आलिया कट सूट

रक्षाबंधन पर यंग गर्ल्स हिना के इस पिंक जरी वर्क आलिया कट सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं।

नायरा कट

एक्ट्रेस का ये लाइट ग्रीन नायरा कट सूट भी बेहद स्टाइलिश है। इनका भी इन दिनों बाजारों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है।

अनारकली लुक

कुछ हेवी ट्राई करने का सोच रही हैं तो हिना का ये हेवी अनारकली सूट भी बेस्ट है।

शरारा सूट

एक्ट्रेस का ये प्रिंटेड शरारा सूट लुक सिंपल होने के साथ काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

पेप्लम सूट

इस तरह के पेप्लम सूट भी ट्राई किए जा सकते हैं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देंगे।

प्लाजो सूट

हिना का ये ग्रीन प्लाजो सूट लुक बेहद खूबसूरत है। इसको आप रक्षाबंधन के लिए सेट कर सकती हैं।

ब्लैक सूट

इस तरह के थ्रेड वर्क सूट भी फेस्टिवल पर स्मार्ट लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ