पंजाबी कुड़ी हिमांशी खुराना पंजाबी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि कई पंजाबी सांग्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। खासकर हिमांशी के इंडियन लुक्स बेहद कातिलाना होते हैं। जिसपर फैंस भी जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।
आज हम आपको हिमांशी खुराना का सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो आपको एकदम पंजाबी कुड़ी लुक देगा।
इस व्हाइट कलर के अनारकली सूट में एक्ट्रेस काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं। समर सीजन के लिए बेस्ट रहेगा।
आप भी एक्ट्रेस की तरह प्लेन पिंक कलर के साटन ऐ लाइन सूट से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
यदि आप भी एकदम हिमांशी की जैसे पंजाबी कुड़ी लुक में दिखना चाहती हैं। तो उनके इस हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह के प्लेन सूट भी काफी क्लासी लुक देते हैं। ऐसे में आप अभिनेत्री के डार्क पर्पल सूट को ट्राई करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
पंजाबी वेडिंग में इस तरह के हैवी वर्क वन पीस सूट काफी रॉयल लुक देते हैं। हिमांशी खुराना इस मिरर वर्क सूट में कहर ढहा रही हैं।