Himanshi Khurana के इन सलवार-सूट में दिखेंगी 'पंजाबी कुड़ी'


By Shradha Upadhyay11, Apr 2024 12:48 PMjagran.com

'पंजाबी कुड़ी' हिमांशी खुराना

पंजाबी कुड़ी हिमांशी खुराना पंजाबी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि कई पंजाबी सांग्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

शानदार ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद स्टाइलिश होता है। खासकर हिमांशी के इंडियन लुक्स बेहद कातिलाना होते हैं। जिसपर फैंस भी जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

हिमांशी खुराना सलवार-सूट

आज हम आपको हिमांशी खुराना का सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो आपको एकदम पंजाबी कुड़ी लुक देगा।

अनारकली सूट लुक

इस व्हाइट कलर के अनारकली सूट में एक्ट्रेस काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं। समर सीजन के लिए बेस्ट रहेगा।

साटन ए लाइन सूट लुक

आप भी एक्ट्रेस की तरह प्लेन पिंक कलर के साटन ऐ लाइन सूट से खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

चूड़ीदार हैवी वर्क सूट

यदि आप भी एकदम हिमांशी की जैसे पंजाबी कुड़ी लुक में दिखना चाहती हैं। तो उनके इस हैवी थ्रेड वर्क चूड़ीदार सूट लुक को कॉपी कर सकती हैं।

प्लेन सूट लुक

इस तरह के प्लेन सूट भी काफी क्लासी लुक देते हैं। ऐसे में आप अभिनेत्री के डार्क पर्पल सूट को ट्राई करके खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

हैवी वर्क सूट

पंजाबी वेडिंग में इस तरह के हैवी वर्क वन पीस सूट काफी रॉयल लुक देते हैं। हिमांशी खुराना इस मिरर वर्क सूट में कहर ढहा रही हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ