विश्व कप के इतिहास में बहुत से खिलाड़ियों ने बेहतरीन कारनामे किए हैं। ऐसे ही कुछ गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लिए हैं।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। ग्लेन मैग्रा ने विश्व कप में सर्वाधिक 71 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज ने यह कारनामा 39 पारियों में किया है।
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में 30 मैचों में 68 विकेट हैं।
श्रीलंका के ही दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मलिंगा ने विश्व कप की 28 पारियों में 56 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वसीम अकरम के खाते में 36 मैचों में 55 विकेट दर्ज हैं।
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने विश्व कप की 18 पारियों में 49 विकेट लिए हैं। वह एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं जो आगामी विश्व कप भी खेलेंगे।
श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज का नाम इस लिस्ट में शामिल है। तेज गेंदबाज ने विश्व कप के 31 पारियों में 49 विकेट लिए हैं।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने विश्व कप की 23 पारियों में 44 विकेट लिए हैं। भारत की तरफ से विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com