बिग बैश लीग इतिहास के 5 सबसे बड़े रन चेज


By Farhan Khan07, Jan 2023 08:37 AMjagran.com

बिग बैश लीग

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में गुरुवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा रन चेज किया। आइए डालते हैं एक नजर पांच सबसे बड़े रन चेज पर।

एडिलेड स्ट्राइकर्स

इस साल एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते यह हासिल कर लिया। यह बिग बैश लीग इतिहास का अबतक का बड़ा रन चेज है।

होबार्ट हेरिकेंस

बिग बैश 2017 के सीजन में होबार्ट हेरिकेंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के स्कोर को मात देते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे।

होबार्ट हेरिकेंस ने फिर से दी मात

साल 2013 में होबार्ट हेरिकेंस इस बार ब्रिस्बेन हीट को मात देते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए थे।

होबार्ट हेरिकेंस के खाते में 208 रन

साल 2015 में ब्रिस्बेन ने होबार्ट को 208 रन बनाने का लक्ष्य दिया, जिसे होबार्ट के बेन डंक और टिम पेन ने आसानी से हासिल कर लिया है।

196 रन का स्कोर

बीबीएल इतिहास में यह चौथा बड़ा स्कोर रहा जिसे होबार्ट हेरिकेंस ने आसानी से चेज किया गया। होबार्ट ने सिडनी थंडर के स्कोर को तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन से मात दी।