स्टाइलिश और फैशन का मतलब सिर्फ वेस्टर्न लुक्स ही नहीं होता, लड़कियां वेस्टर्न से ज्यादा एथनिक आउटफिट्स में रॉयल और एलिगेंट लगती हैं। अगर आप पार्टी के लिए एथनिक लुक्स ढूंढ रही हैं, तो टीवी एक्ट्रेस के आउटफिट्स ट्राई कर सकती हैं।
खूबसूरत क्रीम कलर के सूट को एक्ट्रेस ने ब्रेड हेयर स्टाइल में गजरे के साथ लुक कैरी हुआ है। यंग गर्ल्स लोहड़ी पर एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
यह लहंगा यंग गर्ल्स के लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाएगा। अभिनेत्री इस लहंगे में सुंदर लग रही हैं, खासतौर पर दुपट्टे का डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
आप Helly की इस ड्रेस को पहनकर शादी में एलिगेंट लग सकती हैं। इसका हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज देखने में बेहद खूबसूरत है। आप इस ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
एक्ट्रेस की यह चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी देखने में क्लासी है। Helly ने साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्यूब ब्लाउज कैरी किया हुआ है, जो बेहतरीन लुक दे रहा है।
आप इस लहंगे को पहनकर महफिल की स्पॉट लाइट बन सकती हैं। यह लहंगा स्लिम गर्ल्स को एलिगेंट लुक देगा। इसका फ्लोरल डिजाइन काफी रॉयल लग रहा है।
एक्ट्रेस का यह क्रीम और ऑरेंज कलर का अनारकली सूट बेहद स्टाइलिश है। यंग गर्ल्स इस सूट पर टाइट बन हेयर स्टाइल और चांद बाली को स्टाइल कर सकती हैं।
टीवी एक्ट्रेस इस ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अगर आपको भी शादी में अट्रैक्टिव लुक लेना है, तो एक्ट्रेस के इस लुक को खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Helly shah के एथनिक लुक्स यंग गर्ल्स के परफेक्ट है। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@hellyshahofficial)