Helly की एथनिक+वेस्टर्न फोटोज


By Akshara Verma27, Mar 2025 10:00 AMjagran.com

Helly की खूबसूरत तस्वीरें

इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री Helly Shah अपने एथनिक और वेस्टर्न लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। आइए नजर डालते हैं, एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक्स पर।

लाइट एंब्रॉयडरी जंपसूट

एक्ट्रेस ने हाई पोनी हेयर स्टाइल के साथ लाइट एंब्रॉयडरी स्लीवलेस जंपसूट को स्टाइल किया है। पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए आप आउटफिट को कॉपी कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी में एक्ट्रेस की इस खूबसूरत फ्लावर व्हाइट ड्रेस को पहनकर गॉर्जियस लुक ले सकती हैं। डार्क मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

स्टाइलिश सूट

Helly ने ब्राउन लॉन्ग स्लीव्स सूट को सिल्वर झुमको के साथ स्टाइल किया है। यंग गर्ल्स फंक्शन में परी जैसी दिखने के लिए एक्ट्रेस के सूट लुक को कॉपी करें।

डिजाइनर लुक

एक्ट्रेस ने प्लेन शॉर्ट स्कर्ट के साथ हल्टर टॉप कैरी किया है। कॉलेज में हॉट और सेसी लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लॉन्ग फ्लोरल लहंगा

Helly ने लॉन्ग पिंक शिमरी और मिरर वर्क लहंगे के साथ झुमके और स्टाइलिश हेयर स्टाइल को कैरी किया हैं। आप महफिल में गॉर्जियस लुक लेने के लिए लहंगे के साथ कर्ली हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

लॉन्ग डिजाइनर रॉयल सूट

पार्टी में पहनने के लिए क्या आप लॉन्ग डिजाइनर रॉयल सूट की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस का यह सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है, जिसके साथ आप लॉन्ग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

एथनिक और वेस्टर्न लुक्स के लिए आप एक्ट्रेस के लुक्स को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@hellyshahofficial)