हैवी इयररिंग्स पहनने से कान में है दर्द? अपनाएं ये ट्रिक्स


By Priyam Kumari03, Dec 2024 08:00 AMjagran.com

शादी में लगेंगी चांद

वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में लड़कियां शादी या पार्टी में जाने के लिए सजती संवरती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न लुक हर आउटफिट पर ज्वेलरी बेहद जरूरी होती है, जो आपके लुक को निखार देती हैं।

अपनाएं ये ट्रेंडी ट्रिक्स

दरअसल, लड़कियां हैवी झुमके या इयररिंग्स पहन तो लेती हैं, लेकिन जिसके वजह से कानों में दर्द होने लगता है। ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।

टेप का करें इस्तेमाल

अगर आपके भी कानों में दर्द होता है, तो डबल साइट टेप का उपयोग कर सकती हैं। टेप आपके झुमके का वजन बैलेंस करके रखेगा, जिससे दर्द भी कम होगा।

झुमकों के बदलें हुक

अगर आपके झुमरे भारी हैं, तो झुमके के हुक भी हैवी ही होंगे। ऐसे में आप सिलिकॉन या लाइटवेट मटेरियल वाले हुक पहन सकती हैं। इससे आपके इयररिंग्स का भारीपन कम हो जाएगा।

पहनें क्लिप-ऑन सपोर्ट

ईयरलोब पर ज्यादा वजन पड़ने से कान में दर्द होता है। अगर आप भी भारी इयररिंग्स पहन रही हैं, तो क्लिप-ऑन सपोर्ट के साथ पहनें।

इयर चेन का करें उपयोग

मार्केट्स में हैवी इयररिंग्स के लिए कई सारे स्टाइलिश इयर चेन मिलते हैं। इन्हें आप भारी झुमकों के साथ कैरी करके और ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। वहीं, इयर चेन भारी इयररिंग्स के वजन हो कम कर देते हैं।

इयर सपोर्ट करें ट्राई

इयर सपोर्ट आपको मार्केट्स में आसानी से मिल जाएंगे। इसके मदद से हैवी इयररिंग्स का वजन कम महसूस होता है क्योंकि इसमें छोटे सिलिकॉन कुशन लगे होते हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़ें रहे jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram