सर्दियों में बेहद फायदेमंद हैं ये ड्रिंक, रोजाना करें सेवन


By Amrendra Kumar Yadav16, Dec 2023 09:00 PMjagran.com

सर्दियों का मौसम

सर्दियों के मौसम में सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है, इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिससे सर्दी-जुकाम की समस्या होने लगती है।

करें इन ड्रिंक्स का सेवन

ऐसे में कुछ खास ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिनका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है और कई तरह की परेशानियों से बचे रहते हैं।

सुबह पिएं नींबू पानी

सर्दियों में सुबह नींबू पानी का सेवन करें, इससे इम्यूनिटी सही रहती है और पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं। गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर इसका सेवन करना चाहिए।

कॉफी का करें सेवन

सर्दियों में कॉफी का सेवन बहुत लाभकारी है। इससे कोल्ड होने की संभावना कम होती है और शरीर में जमा टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं।

मसाला चाय है बहुत लाभदायक

यह चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसमें कालीमिर्च, लौंग, इलायची, तेजपत्ता आदि मसाले मिलाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

दूर होती है थकान और मिलती है एनर्जी

इसको पीने से थकान दूर होती है और शरीर एक्टिव होता है, जिससे पूरी एनर्जी से काम कर पाते हैं और ठंडियों में होने वाले आलस से दूर होते हैं।

काढ़ा है बहुत लाभकारी

इस मौसम में काढ़ा पीना बहुत लाभकारी होता है। इससे शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है, जिससे खांसी-जुकाम की समस्या नहीं होती है।

जोड़ों का दर्द होता है कम

इसका सेवन करने से जोड़ों का दर्द कम होता है और कई अन्य समस्याओं से राहत मिलती है। इसे अदरक और गिलोय मिलाकर बनाया जाता है।

शरीर को ठंड से बचाता है

इसको पीने से शरीर को ठंडी से राहत मिलती है। अदरक और गिलोय में पाए जाने वाले तत्व शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com