मौसम बदलने के साथ शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ता है। सर्दी-जुकाम, बुखार, थकान और स्किन ड्राइनेस जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ छोटे बदलाव करके आप बीमारियों से बच सकते हैं।
बदलते मौसम में प्यास कम लगती है लेकिन शरीर को उतने ही पानी की जरूरत होती है। दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें जैसे आंवला, संतरा, नींबू, अदरक और लहसुन डाइट में शामिल करें। ये शरीर को संक्रमणों से बचाते हैं।
डाइट में मौसमी फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन शामिल करें। जंक फूड या बाहर का तला-भुना खाना कम करें।
सुबह-शाम तापमान में फर्क होने पर कपड़ों की लेयरिंग करें। ठंडी हवा से बचने के लिए हल्का जैकेट या शॉल रखें।
रोजाना कम से कम 30 मिनट वॉक, योग या स्ट्रेचिंग करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है।
तुलसी, अदरक और हल्दी की चाय बदलते मौसम में बेहद फायदेमंद होती है। यह गले को आराम देती है और सर्दी-जुकाम से बचाती है।
7-8 घंटे की नींद शरीर को रिपेयर करती है और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाती है। देर रात तक जागने से बचें।
इन टिप्स की मदद से अपनी सेहत का ध्यान रखें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva