शालपर्णी का पौधा स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा माना जाता है। इस पौधे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। आइए जानें कि शालपर्णी का पौधा किन बीमारियों में रामबाण है?
बदलते मौसम में अक्सर इम्यूनिटी वीक हो जाती है। ऐसे में शालपर्णी लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शालपर्णी एक ऐसी जड़ी बूटी मानी जाती है, जो यूरिन से जुड़ी समस्याओं का खात्मा कर सकती है।
शालपर्णी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण मौजूद होते हैं, जो अर्थराइटिस को दूर करने के साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाने का काम करते हैं।
कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि शालपर्णी में मौजूद फ्लेवॉन्स और फ्लेवोनॉयड्स डिमेंशिया के लक्षणों को काफी हद तक कम कर देते हैं।
शालपर्णी में विटामिन-सी, सूजनरोधी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो स्किन को दाग-धब्बो के साथ-साथ झाइयां से भी बचाता है।
शालपर्णी पौधा बालों के लिए भी काफी उपयोगी है। इसकी जड़ के पाउडर को दही में मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com