पावर नैप लेने से दूर रहती हैं ये गंभीर बीमारियां


By Farhan Khan04, Sep 2025 01:39 PMjagran.com

बिजी लाइफस्टाइल होना

आज की वर्क लोड लाइफस्टाइल के चलते हम अक्सर आराम कम ही कर पाते हैं। इसके चलते हमारा ऑफिस में टाइम भी थका-थका ही बीतता है और हम अपने काम में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं दे पाते। ऐसे में पावर नैप लेना जरूरी हो जाता है।

पावर नैप लेने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप रोजाना पावर नैप लेते हैं, तो इससे आपके शरीर को क्या फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें और आप बीमार न हो।

पावर नैप क्या होता है?

पावर नैप एक छोटी-सी नींद की झपकी को कहते हैं, जिसे लेने से बॉडी रिलैक्स हो जाती है और आपको आधे घंटे से ज्यादा की पावर नैप नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ज्यादा पावर नैप लेने से आपका पूरा दिन सुस्ती में बीत सकता है।

स्ट्रेस हो जाएगा गायब

जिन लोगों को हर छोटी छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है। उन लोगों को रोजाना पावर नैप जरूर लेनी चाहिए। इससे दिमाग एकदम शांत हो जाता है और आपकी मेंटल हेल्थ भी काफी अच्छी रहती है।

दिल रहेगा हेल्दी

इन दिनों लोग तेजी से दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। अपने दिल को हेल्दी रखने के लिए आपको पावर नैप लेना चाहिए। इससे आपका दिल लंबे समय तक निरोग रहेगा।

मिलेगी एनर्जी

ऑफिस में पावर नैप लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको एनर्जी मिलती है और काम को बेहतर तरीके से कर पाते हो। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।  

याददाश्त होगी बेहतर

अगर आपको चीजों को रखकर कहीं भूलने की आदत है, तो ऐसे में आपको दिन में पावर नैप लेना चाहिए। इससे आपकी याददाश्त बेहतर हो सकती है। दिमाग भी शार्प होगा।

मूड होगा बेहतर

जो लोग अपने मूड स्विंग से परेशान है। उन लोगों के लिए पावर नैप किसी अमृत से कम नहीं। इससे आपका मूड बेहतर हो सकता है और काम भी अच्छे से कर पाएंगे।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com