क्रिकेट खेलने से सेहत को मिलते है, ये 7 बड़े फायदे


By Farhan Khan07, Feb 2023 05:04 PMjagran.com

दीवानगी

भारत में क्रिकेट को लेकर जिस हद तक दीवानगी देखने को मिलती है उतनी शायद ही किसी और देश में देखने को नहीं मिलती है।

सेहतमंद

क्रिकेट खेलने से आपको भरपूर एनर्जी, फ्रेश एयर और फ्रेंडली कम्पटीशन मिलता है।

कार्डियो एक्टिविटी

क्रिकेट को एक बेहतर कार्डियो एक्टिविटी माना जाता है, जिसमें एक घंटा बोलिंग और बैटिंग करने से 350 कैलोरी बर्न होती है।

मासपेशियां मजबूत

क्रिकेट में प्लेयर को मैदान पर खूब भागना-दौड़ना पड़ता है, जिसमें बैट और बॉल को बार-बार उठाने से मासपेशियां मजबूत होती है।

एनर्जी पावर

किकेट के दैरान लगातार रनिंग करना और फिर दमदार शॉट खेलना जैसे काम करने से स्टेमिना और एनर्जी पावर दोनों बढ़ती है।

डेली लाइफ में फायदेमंद

क्रिकेट खेलने से आपका शरीर आपके कंट्रोल में रहता है और आपका शरीर फ्लेक्सिबल हो जाती है, जो आपकी डेली लाइफ को बेहतर बनाती हैं।

दिल हेल्दी

मैदान पर भागदौड़ करने से आपका बल्ड तेजी से पंप करता है और फेफड़े तेजी से काम करते हैं, जिससे आपका दिल हेल्दी रहता है।

क्विक डिसीजन

क्रिकेट में चाहे आप बैटिंग कर रहे हो या फील्डिंग और बॉलिंग आपको हर समय आपको क्विक डिसीजन लेना होता है, जिससे आपका दिमाग तेजी से काम करता है।