लेमन ऑयल इन बीमारियों में देगा राहत


By Farhan Khan29, Oct 2023 04:00 PMjagran.com

नींबू का तेल

आज हम आपको नींबू का तेल लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे, जो कई बीमारियों को दूर करने में कारगर है।

एंटीबैक्टीरियल गुण

नींबू के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इन्फेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से बचाते हैं।

घाव भरने में मददगार  

नींबू के तेल में मौजूद रोगाणुरोधी गुण चोट या घाव को जल्दी भरने में मददगार साबित होते हैं।

गले में दर्द व सूजन

अगर सर्दी की वजह से आपका सिर भारी और गले में दर्द व सूजन है, तो भी लेमन एसेंशियल ऑयल आपके काम आ सकता है।

सांस के जरिए प्रवेश

आप लेमन ऑयल को डिफ्यूजर में डालें और इसकी खुशबू को सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करने दें। यह आपके गले में सूजन और दर्द को खत्म करेगा।

मितली

अगर मितली आपको परेशान कर रही है, तो नींबू का तेल आपकी इसमें मदद कर सकता है।

तनाव दूर

लेमन ऑयल की खुशबू आपके मूड को भी बेहतर बना सकती है। इस सुगंध से बेचैनी और तनाव दूर होगा और आप सुकून महसूस करेंगे।

स्किन में फायदेमंद

नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा का रंग साफ करता, जिससे स्किन हेल्दी दिखती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com