घर में इंडोर प्‍लांट्स लगाने सेहत को मिलेंगे ये शानदार फायदे


By Farhan Khan02, Sep 2025 01:49 PMjagran.com

इंडोर प्‍लांट्स लगाना

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग अपने घर को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के पेड़ पौधे लगाते हैं। इससे परिवार के सदस्य भी निरोग रहते हैं। वहीं, आज के टाइम में सबसे ज्यादा इंडोर प्‍लांट्स लगाएं जाते हैं।

इंडोर प्‍लांट्स लगाने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप घर में इंडोर प्‍लांट्स लगाते हैं, तो इससे आपके शरीर को कौन से शानदार फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

मेंटल हेल्थ रहेगी अच्छी

शरीर हेल्दी रहें, इसके लिए आपकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी होनी चाहिए और अपनी मेंटल हेल्थ को अच्छा रखने के लिए आपको अपने घर में इंडोर प्‍लांट्स लगाने चाहिए। ये प्‍लांट्स आपके लिए एक तरह से थेरेपी का काम करते हैं।  

एयर प्यूरीफायर

अगर आप अपने घर की हवा को शुद्ध बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर में इंडोर प्‍लांट्स लगाने चाहिए। इंडोर प्‍लांट्स एक तरह से एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं।

डायबिटीज होगी कंट्रोल

आपको घर में नीम का पौधा लगाना चाहिए। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। इसके चलते आपको डायबिटीज और पाचन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकती है।

स्ट्रेस से राहत

जिन लोगों को अक्सर हर छोटी छोटी बात पर स्ट्रेस होने लगता है। उन लोगों को अपने घर में इंडोर प्‍लांट्स जरूर लगाने चाहिए। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्ट्रेस को बेहद कम करने का काम करते हैं।

एलर्जी से राहत

जो लोग एलर्जी जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उन लोगों के लिए इंडोर प्‍लांट्स किसी अमृत से कम नहीं। ऐसे में आपको अपने घर में इंडोर प्‍लांट्स जरूर लगाने चाहिए।

नींद की समस्या से राहत

आज की बिजी लाइफस्टाइल में ऑफिस के वर्क लोड की वजह से अक्सर हम नींद न आने की समस्या से जूझते रहते हैं। अच्छी नींदे के लिए आपको घर में इंडोर प्‍लांट्स लगाने चाहिए।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com