रोजाना सिर की चंपी करने से शरीर को होते हैं ये फायदे


By Farhan Khan25, Jul 2025 11:49 AMjagran.com

सिर की चंपी करना

भारतीय संस्कृति में शुरू से ही मालिश करने की परंपरा रही है। इसमें सिर की चंपी अर्थात मालिश करना भी शामिल है। हर मायने में यह फायदेमंद ही साबित होती है।

सिर की चंपी करने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप रोजाना सिर की चंपी करते हैं, तो इससे शरीर को क्या फायदे मिल सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

माइग्रेन के दर्द से राहत

जो लोग रोजाना सिर की चंपी करते हैं, तो इससे आपको माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सकती है क्योंकि इस दौरान माइंड को खुश करने वाले हार्मोन रिलीज होते हैं।

याददाश्त हो सकती है बेहतर

सिर की चंपी करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपकी याददाश्त के स्तर को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। ऐसे में आपको रोजाना चंपी करनी चाहिए।

आएगी बेहतर नींद

सिर की चंपी नींद की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने में मदद करती है। अगर आपको नींद न आने की समस्या है, तो ऐसे में आपको सिर की चंपी करनी चाहिए।

तनाव होगा कम

रोजाना सिर की मालिश करने से आपका तनाव तो कम हो सकता है और आज के समय में तनाव बेहद आम समस्या बन गई है। आपको रोजाना सिर की चंपी करनी चाहिए।

ब्लड प्रेशर रहेगा नॉर्मल

हाई ब्लड प्रेशर कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। इसके चलते सिर की मालिश करने से आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो सकता है। एक बार चंपी जरूर करें।

साइनस से छुटकारा

सिर की मालिश करने से साइनस से छुटकारा मिल सकता है। जानकारी के लिए प्रदूषण, संक्रमण, नाक की हड्डी टेढ़ी हो जाने से साइनस की समस्या होती है।

लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com