बैंगन की सब्जी खाने में बच्चे ही नहीं बड़ों की भी नाक-भौं सिकुड़ जाती है। लेकिन ऐसी बहुत सारी सब्जियां हैं जो स्वाद में भले भी आपको अच्छी न लगें लेकिन शरीर के लिए जरूरी कई सारी खूबियों से भरपूर होती हैं।
बैंगन उन्हीं में से एक है खासतौर से सफेद बैंगन। पोटैशियम, कॉपर, मैग्नीशियम, विटामिन बी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है सफेद बैंगन।
बैंगन ही नहीं इसकी पत्तियां भी फायदों से भरपूर होती है तो ऐसे में आइए जानते हैं कि सफेद बैंगन खाने से सेहत को क्या-क्या फायदे होते हैं।
सफेद बैंगन में फाइबर और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं, जो ब्लड में शुगर की मात्रा को कम करने का काम करते हैं साथ ही इसकी पत्तियां भी सेहत के लिए काफी गुणकारी मानी जाती है।
सफेद बैंगन में फाइबर की मौजूदगी है, जिसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जिस वजह से बार-बार भूख नहीं लगती, जिससे आप बेवजह नहीं खाते और इससे वजन कम करना आसान हो जाता है।
सफेद बैंगन को खाने से शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद न्यूट्रिशन ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का।
सफेद बैंगन में बॉडी को डिटॉक्स करने के गुण भी पाए जाते हैं, जिससे किडनी पर बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता और इस वजह से किडनी भी हेल्दी रहती है।
सफेद बैंगन पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसकी वजह से उसमें मौजूद फाइबर। तो कब्ज, गैस, एसिडिटी से जुड़ी सभी परेशानियों का इलाज है सफेद बैंगन का सेवन।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com