आंसू बहाने से क्या होता है?


By Farhan Khan18, Mar 2025 08:00 PMjagran.com

रोने के फायदे

हंसने के साथ ही रोना भी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि रोने से शरीर को क्या फायदे मिलते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।  

अच्छा महसूस करना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आप रोते हैं, तो इससे पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम बेहतर होता है और आप अच्छा महसूस करते हैं।  

दिल रहता है हेल्दी

कई रिसर्च पेपर में यह बात निकलकर सामने आई है कि जब हम रोते हैं, तो इससे हमारा दिल हेल्दी होता है और रक्तचाप भी काफी कम होता है।

दर्द कम करने में मददगार  

रोने से आपका दर्द भी कम हो सकता है क्योंकि आंसुओं में ऑक्सीटोसिन और एंडोर्फिन होते हैं। ऐसे में हमें अगर रोना आता है, तो खुद को  रोकना नहीं चाहिए।  

आती है अच्छी नींद

रोने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपको अच्छी नींद आती है। बेहतर नींद की वजह से आपका दिमाग और शरीर पूरी तरह से रिचार्ज हो जाते हैं।

आंखें होती है साफ

रोने से आपकी आंखें एकदम साफ हो जाती है क्योंकि रोते समय बहुत सारे ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जो तुरंत बाहर आ जाते हैं।

स्ट्रेस होगा कम

रोने से शरीर में कोर्टिसोल नामक हार्मोन का लेवल कम होता है, जिससे आपका स्ट्रेस काफी हद तक कम हो जाता है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com