ईशा गुप्ता बॉलीवुड की हॉट और फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री रुस्तम, राज 3 और जन्नत 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।
38 साल की ईशा इस उम्र में भी हर तरह के अटायर में कहर ढाती हैं, लेकिन ईशा के इंडियन लुक्स काफी रॉयल होते हैं।
आज हम आपको एक्ट्रेस का रॉयल सलवार-सूट कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिसे न्यूली मैरिड इस हरितालिका तीज पर पहनकर गॉर्जियस दिख सकती हैं।
अभिनेत्री का ब्राउन बनारसी वर्क वाला अनारकली सूट काफी शाही लुक दे रहा है। इसके साथ कुन्दन झुमके काफी जंच रहे हैं।
ईशा गुप्ता मरून और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले शरारा सूट में खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे सूट नई दुल्हन फेस्टिवल पर जरूर ट्राई करें।
एक्ट्रेस का प्रिंटेड स्काई ब्लू कॉटन पेंट सूट काफी प्रिटी लुक दे रहा है। ऐसे सूट न्यूली मैरिड के लिए बेस्ट ऑप्शन रहता है।
अभिनेत्री का पीच पिंक कॉटन सूट लुक ब्यूटीफुल लग रहा है। हरितालिका तीज पर ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
पर्पल कलर के वर्क वाले सूट में ईशा एकदम अप्सरा लग रही हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।