इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के तीसरे और आखिरी मैच में हैरी ब्रूक ने एक खास उपलब्धि हासिल की।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट में सबसे कम गेंद खेलकर 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
हैरी ब्रूक अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद खेलकर 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने 1058 गेंद खेलकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाम था। जिन्होंने अपने 1000 रन 1140 गेंद पर पूरे किए थे। वह अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का आता है। जिन्होंने अपने 1000 रन 1167 रन में पूरे किए थे।
हैरी ब्रूक के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक वह 10 टेस्ट, 3 वनडे, 20 टी20 इंटरनेशनल और 11 आईपीएल मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान हैरी ने टेस्ट में 1028, वनडे में 86, टी20 इंटरनेशनल में 372 और आईपीएल में 190 रन बनाए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com