सभी लोग चाहते हैं कि उनकी त्वचा अच्छी बनी रहें। आइए जानते हैं कि चेहरे पर किन चीजों को लगाने से कालापन आने लगता है?
आजकल लोग ज्यादा मात्रा में स्किन प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। ऐसे लोगों के स्किन पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगता है।
त्वचा पर दाग-धब्बे और मुंहासे की समस्या होने पर टूथपेस्ट लगाया जाता है। हालांकि इसे स्किन पर लगाने से ड्राइनेस की समस्या होने लगती है।
कई लोग चेहरे से दाग-धब्बे को दूर करने के लिए सिरके का उपयोग करते हैं। त्वचा पर अकेले सिरका लगाने से स्किन इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे बिना पानी में मिलाए स्किन पर लगाने से मुंहासे और दाग-धब्बे की समस्या हो सकती है।
चेहरे पर नमक लगाना नुकसानदायक हो सकता है। इससे चेहरे पर एक्ने की समस्या हो सकती है और त्वचा पर ड्राईनेस आने लगती है।
त्वचा पर चीनी लगाते समय सावधानियां बरतनी चाहिए। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन डैमेज होने लगती है और चेहरे पर कालापन भी आने लगता है।
स्किन से कालापन दूर करने के लिए एलोवेरा का उपयोग किया जा सकता है। इसे करीब 20 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लेना चाहिए। ऐसा करने से स्किन ग्लो होने लगती है।
लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ