प्रियजनों को इन संदेशों से दें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


By Farhan Khan31, Dec 2024 09:28 AMjagran.com

नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजना

नया साल आने में बस अब एक ही दिन बचा है और 31 दिसंबर की रात से ही दोस्तों और रिश्तेदारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

नव वर्ष पर भेजे ये संदेश

आप भी अगर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो ये प्यारे संदेश भेज सकते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना। 2024 का सफर सुहाना बनाने के लिए शुक्रिया, 2025 में भी अपना साथ बनाए रखना।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

रात का चांद आपको करे सलाम, परियों की आवाज आपको करे आदाब। पूरी दुनिया को खुश रखने वाला, नए साल के हर पल में आपको रखे खुश।

हैप्पी न्यू ईयर

सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में, खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार, नए साल की बेला पर झूम रहा संसार। अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार, मंगलमय हो आपका 2025 का साल।

हैप्पी न्यू ईयर

हमेशा मेहरबान रह नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आप की किस्मत का ताला, हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है। मुबारक हो आपको नया साल, हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।

आप इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com