Happy Ganesh Chaturthi 2022: इन सेलेब्स ने लिया बप्पा का आशीर्वाद


By Prakhar Pandey31, Aug 2022 01:17 PMjagran.com

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा कि होप करता हूं, आप आगे भी मेरी सारी मन्नतें ऐसे ही पूरी करेंगे।

रुबीना दिलैक

एक्ट्रेस ने अपने घर में बप्पा की स्थापना की। साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों को बधाई भी दी।

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा कि मैं जो भी हूं, मुझे वो बनाने के लिए बप्पा का शुक्रिया।

अपर्णा दीक्षित

एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने फोटो शेयर कर लिखा- ‘वेलकम होम बप्पा’

गुरमीत चौधरी

गुरमीत तस्वीर में बप्पा की आरती करते नजर आ रहे हैं, साथ में उनकी पत्नी देबिना बनर्जी भी खड़ी हैं।

कुणाल खेमू

कुणाल भी अपनी वाइफ सोहा और बेटी इनाया के साथ मंदिर पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लिया।

संभावना सेठ

एक्ट्रेस संभावना ने भी अपने घर में गणपति जी की स्वागत किया। तस्वीर में वे और उनके पति मजाकिया अंदाज में बप्पा का दुपट्टे से छुपाते नजर आ रहे हैंं।

अमिताभ बच्चन

बिग बी ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी अपने इंस्टा पर पोस्ट डालकर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं।

All Photo Credits: Instagram