वेब सीरीज ‘फ्लेम्स’ में रजत के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाले ऋत्विक बचपन में काफी क्यूट दिखाते थें।
पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की श्वेता त्रिपाठी शर्मा बचपन में बिल्कुल भोली-भाली लगती थी।
प्रिया माणि राज ने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ में शानदार रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस की बचपन की इस तस्वीर को पहचान पाना मुश्किल हैं।
बेव सीरीज ‘अन्पाज्ड नया सफर’ में की एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरि बचपन की इस तस्वीर में दुल्हन की तरह लग रही हैं।
अहसास चन्ना वेबी सीरीज की क्वीन मानी जाती हैं। एक्ट्रेस हाल में ही वेबी सीरीज ‘हॉस्टल डोज’ में नजर आई थी। अहसास बचपन में कितनी क्यूट इस फोटो में देखा जा सकता हैं।
फोर मोर शॉट्स प्लीज एक्ट्रेस मानवी गगरू बचपन में बिल्कुल गोलू- मोलू दिखती थी।
वेब सीरीज ‘पताल लोक’ में हथौरा सिंह का रोल निभाने वाले अभिषेक बनर्जी को इस तस्वीर में फैंस को पहचान पाना काफी मुश्किल हैं।